scorecardresearch
 

झारखंड: गुमला में मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, एके-47 और इंसास राइफल बरामद

झारखंड के गुमला ज़िले में शनिवार सुबह घाघरा थाना क्षेत्र के लावादग गांव में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के तीन नक्सली मारे गए है. पुलिस ने एक एके-47 और दो इंसास राइफलें बरामद की हैं. मारे गए नक्सलियों में एक की पहचान दिलीप लोहरा के रूप में हुई है. दो नक्सली फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है.

Advertisement
X
झारखंड में मारे गए तीन नक्सली (Photo: Representational )
झारखंड में मारे गए तीन नक्सली (Photo: Representational )

झारखंड के गुमला में घाघरा थाना क्षेत्र स्थित लावादग गांव के पास शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के तीन नक्सली ढेर हो गए. यह कार्रवाई झारखंड जगुआर और गुमला पुलिस की संयुक्त टीम ने की. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि JJMP के नक्सली लावादग चोरालतवा गांव के पास एक घर में छिपे हुए हैं और किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं.

घटनास्थल से हथियार बरामद

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सूचना के आधार पर झारखंड जगुआर और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया. पुलिस के पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश की. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया, जबकि दो नक्सली भागने में सफल रहे. मौके से एक एके-47 राइफल और दो इंसास राइफलें बरामद की गई हैं.

गुमला एसपी हारिस बिन जमान ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में एक की पहचान दिलीप लोहरा (32) के रूप में हुई है, जो घाघरा प्रखंड के बेलागड़ा गांव का निवासी था. अन्य दो मृतकों की पहचान की जा रही है. एसपी ने बताया कि ये नक्सली पिछले दो-तीन दिनों से लावादग चोरालतवा गांव के पास एक घर में छिपे हुए थे.

Advertisement

इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

मुठभेड़ स्थल पर भारी मात्रा में कारतूसों के खोखे भी मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं. इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि फरार नक्सलियों को पकड़ा जा सके.

JJMP नक्सली संगठन, माओवादी संगठन CPI (Maoist) का एक बिखरा हुआ समूह है, जो झारखंड के कई इलाकों में सक्रिय है. सुरक्षाबलों की यह कार्रवाई राज्य में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन को एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. गुमला पुलिस और झारखंड जगुआर की संयुक्त रणनीति और तत्परता से एक बड़ी घटना को टाल दिया.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement