वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन में मृतकों की संख्या 33 हो गई है. प्रधानमंत्री ने इस जनहानि पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. इस हादसे के चश्मदीदों ने बताया कि अचानक धड़-धड़ की आवाज आई और ऊपर से पत्थर गिरने लगे. कई लोग पत्थरों की चपेट में आकर घायल हुए, जिनमें से कुछ के पैर टूट गए और गंभीर चोटें आई.