भारत की प्रथम सुरक्षा पंक्ति बीएसएफ ने सियालकोट के निकट 8 और 9 मई को हुई पाकिस्तानी गोलीबारी का जवाब दिया, जिसमें पाकिस्तानी पोस्ट और लॉन्च पैड को निशाना बनाया गया. बीएसएफ के डीआईजी चित्रपाल के अनुसार, 'मोटर की मदद से हमने उनकी जो पोस्टें थीं, उनके जो ठिकाने थे उनको बर्बाद किया.' देखिए महिला जवानों ने कैसे निभाया अपना रोल.