मानसून लगभग हर जगह सक्रिय है, कश्मीर से चेन्नई तक बारिश हो रही है. सबसे अधिक परेशानी जम्मू-कश्मीर में हुई, जहां राजौरी और पुंछ में बारिश मुसीबत लेकर आई है. राजौरी में तवी नदी में एक शख्स फंस गया, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन के बचाव अभियान के बाद सेना बुलाई गई. भारतीय फौज के जांबाज़ों ने हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू शुरू किया. मौसम खराब था और बिजली के तार भी थे, इन चुनौतियों के बीच पायलट ने हेलिकॉप्टर उतारा और फंसे शख्स को सुरक्षित बाहर निकाला.