जम्मू में भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से वैष्णो देवी यात्रा के नए मार्ग तक पर बाधा खड़ी हुई है. मूसलाधाार बारिश से चॉपर सर्विस भी बाधित हुई है. कठुआ जिले में दर्जनों कच्चे घर गिर गए हैं. चार लोगों की जान चली गई है.