जम्मू कश्मीर की भूतपूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके का दौरा किया. उन्होंने जम्मू कश्मीर पुलिस से गुहार लगाई कि उनके पास जो जमीन है, उसे शहीदों के स्मारक के बजाय स्थानीय लोगों के लिए मैदान के तौर पर इस्तेमाल किया जाए. मुफ्ती ने कहा, 'मैं कहती इतनी ही जगह है, सारी जम्मू कश्मीर की जगह है. उन्होंने डीजीपी से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया.