scorecardresearch
 
Advertisement

साज रबाब को स्टूडेंट ने बनाया अपनी पहचान, Bollywood में भी कर चुका है काम

साज रबाब को स्टूडेंट ने बनाया अपनी पहचान, Bollywood में भी कर चुका है काम

Srinagar के बेमिना में रहने वाले 21 साल के युवक ने रबाब पर बजाए जाने वाली अपनी सुरीली धुनों के जरिए इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. अदनान मंजूर जो कि कश्मीर विश्वविद्यालय के एक इंजीनियरिंग छात्र है, ने 15 साल की उम्र में रबाब को अपने हाथों में थामा था और एक प्रसिद्ध संगीतकार इरफान बिलाल से उसे सीखाना शुरू किया. तब से अदनान ने रबाब में इस तरह महारत हासिल की है कि वह पश्चिमी और लोक संगीत को पूरी तरह से अपनी धुनों में मिला देता है. अदनान का वाद्य संगीत वीडियो 'तुम्हे दिल लगे' इतना बड़ा हिट हुआ कि इसे इंटरनेट पर 50 लाख और युट्यूब पर 15 लाख लोगों ने देखा. इसके अलावा बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement