कश्मीर में बाढ़ के हालात भले ही टल गए हों, लेकिन इसका असर अभी भी लोगों को झेलना पड़ रहा है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय हाईवे पिछले एक हफ्ते से बंद है, जिससे कश्मीर में तैयार फल देश के बाजारों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. किसानों ने प्रशासन से वैकल्पिक रास्ते की मांग की है ताकि वे अपने फल देश के अलग-अलग बाजारों तक पहुंचा सकें.