उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले की रहने वाली 24 साला शबनम बशीर इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए और नए पर्यटन स्थलों की खोज में जुटी है. कौन हैं शबनम बशीर और क्या है उनका मिशन बता रहे हैं अशरफ वाणी. देखें कश्मीर से यह रिपोर्ट.