जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के बाद डैम भरने से भारत ने पानी छोड़ा, जिससे पीओके में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। चिनाब नदी का जलस्तर सामान्य से पांच-सात फीट ऊपर है और श्रीराम नदी का स्तर भी काफी बढ़ गया है। पाकिस्तान के निचले इलाकों, जैसे सुरतपुर हेड मराला कुड़ी, मारी, खोखरा, बहलोलपुर और गंधवाल में अलर्ट जारी किया गया है।