जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है, जिसके बाद आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है. सेना के बयान के मुताबिक, 'घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है'. यह घटना कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में रात के समय हुई जब सैनिकों ने एलओसी पर कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी.