पहलगाम के नुनवान बेस कैंप में अमरनाथ यात्रा की तैयारियां चल रही हैं। पहले जहाँ टेंट होते थे, वहाँ अब यात्रियों की सुविधा के लिए लोहे के स्थायी प्रीफैब स्ट्रक्चर बनाए जा रहे हैं. एक हालिया घटना के बाद, जिससे यह बात सामने आई कि "अगर टूरिस्ट पे अटैक हो सकता है तो यात्री भी एक टारगेट बन सकते हैं," प्रशासन का पूरा ध्यान यात्रा की सुरक्षा पर है और इसके लिए मल्टी-टायर सुरक्षा घेरा तैयार किया जा रहा है.