कश्मीर की पतझड़ का मौसम दिलकश होता है. इस समय चिनार के पत्ते हरे से लाल रंग में बदलते हैं, जिसे आतिश चिनार भी कहा जाता है. इसी खूबसूरत बदलते मौसम का अनुभव करने के लिए अशरफ वानी की खास रिपोर्ट देखें. पतझड़ में कश्मीर की प्राकृतिक सौंदर्य किसी स्वर्ग से कम नहीं है.