scorecardresearch
 

कांग्रेस के खिलाफ मुफ्ती मोहम्मद सईद ने छेड़ी जंग

पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री और जम्मू कश्‍मीर की पीपुल्स डेमो‍क्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वरिष्ठ नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने नेशनल कांफ्रेंस के बाद अब कांग्रेस को भी खुली चुनौती दी है.

Advertisement
X

पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री और जम्मू कश्‍मीर की पीपुल्स डेमो‍क्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वरिष्ठ नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने नेशनल कांफ्रेंस के बाद अब कांग्रेस को भी खुली चुनौती दी है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी से नाराज मुफ्ती मोहम्मद सईद ऐसे पहले नेता हैं, जिन्होनें घोषणा कर दी है कि जम्मू-पुंछ संसदीय सीट से पीडीपी उम्मीदवार यशपाल शर्मा होंगे. यशपाल शर्मा को हाल ही में पार्टी ने विधानपरिषद का सदस्य बनाया है. यशपाल शर्मा धर्मनिरपेक्ष छवि के कारण समाज के सभी वर्गों में लोकप्रिय हैं.
जम्मू कश्‍मीर प्रदेश कांग्रेस के 1975 से 1987 तक रहे अध्‍यक्ष मुफ्ती मोहम्मद को केंद्रीय कांग्रेसी नेताओं से काफी ठेस पहुंची है. इससे आहत होकर उन्‍होंने अब कांग्रेंस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जिससे जम्मू-पुंछ संसदीय सीट, जो हमेशा कांग्रेस के खाते में रहती थी, खतरे में पड़ने लगी है.

पिछले लोकसभा चुनावों में अमरनाथ अंदोलन के दौरान भी कांग्रेस उम्मीदवार मदन लाल शर्मा बीजेपी उम्मीदवार और अंदोलन के संयोजक लीला कर्ण शर्मा से 1,21,373 वोटों से जीते थे जबकि पीडीपी के उम्मीदवार त्रिलोक सिंह बाजवा को 9,3730 और बीएसपी के उम्मीदवार हुसैन अली को 49988 वोट मिले थे.

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि मुफ्ती मोहममद ने इस बार यशपाल शर्मा को पीडीपी का जम्मू-पुंछ संसदीय सीट से उम्मीदवार घोषित करके एक तीर से दो शिकार किए हैं. एक तो वह कांग्रेंस से लोकसभा सीट छीन सकते हैं और दूसरा कांग्रेस को टारगेट कर सकते हैं, जिससे कांग्रेस उनसे दोबारा बातचीत शुरू कर सकती है और जम्मू कश्‍मीर में नवंबर 2014 में होने वाले विधानसभा चुनावों में पीडीपी-कांग्रेस नजदीक आ सकती हैं.

Advertisement
Advertisement