scorecardresearch
 

वैष्णो देवी यात्रा लगातार चौथे दिन भी निलंबित

जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश के मद्देनजर माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए यात्रा लगातार चौथे दिन रविवार को भी निलंबित रखी गई. वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश और खराब मौसम के कारण यात्रा को तत्काल रोका गया है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश के मद्देनजर माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए यात्रा लगातार चौथे दिन रविवार को भी निलंबित रखी गई. वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश और खराब मौसम के कारण यात्रा को तत्काल रोका गया है.

ताजा जानकारी के मुताबिक, वैष्णो देवी गुफा मंदिर के लिए कटरा आधार शिविर से यात्रा 4 सितंबर से अगले नोटिस जारी होने तक स्थगित रखी गई है. लगातार बारिश और कई स्थानों पर भूस्खलन से रास्ता बंद होने के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर ऐसा किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि यात्रा बहाल करने के बारे में फैसला मौसम ठीक होने के बाद ही किया जाएगा. यात्रा पर आने की सोच रहे श्रद्धालुओं को अपने कार्यक्रम में बदलाव करने की सलाह दी जा रही है. उन्होंने बताया कि भवन और अन्य स्थानों पर फंसे हुए 4,000 से अधिक श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

Advertisement
Advertisement