जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के बीच त्रिकूट पर्वत पर हुए भूस्खलन से दो महिलाओं समेत तीन श्रद्धालु घायल हो गए, जिसे देखते हुए गुरुवार को माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर की यात्रा रोक दी गई. श्री माता वैष्णो देवी मंदिर बोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘लगातार जारी मूसलाधार बारिश को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर और साथ ही मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए कटरा से श्री माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा को गुरुवार शाम 4 बजे से अगले नोटिस तक अस्थायी रूप से रोक दिया गया.’
कटरा के पुलिस अधीक्षक कुलबीर सिंह ने कहा कि मंदिर की यात्रा के लिए भवन जा रहे श्रद्धालु रास्ते में अर्धकुवारी के पास भूस्खलन और पत्थरों के गिरने से चोटिल हो गए. उन्होंने कहा कि घायल लोगों की पहचान राजकुमारी (50), आशा रानी (65) और कल्याण सिंह (55) के रूप में हुई है. ये सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.