जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 2 आतंकी मार गिराए गए. अनंतनाग जिले के डूरू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुक्रवार-शनिवार की रात से ही मुठभेड़ जारी थी. 2 आतंकियों के मारे जाने के बाद एनकाउंटर खत्म हो गया है. इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद हुए हैं.
आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर की फायरिंग
सुरक्षबलों को जानकारी मिली कि अनंतनाग जिले के डूरू इलाके में 2 आतंकी छिपे बैठे हैं. इसके बाद पूरे इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चलाया गया.
खुद का घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस पर सुरक्षाबालों ने भी जवाबी कार्रवाई की. शुक्रवार-शनिवार की रात से शुरू हुआ ये एनकाउंटर शनिवार की सुबह खत्म हो गया.
#JammuAndKashmir: 2 terrorists gunned down in encounter between security personnel & terrorists in Anantnag's Dooru area that started last night. Arms & ammunition also recovered, encounter over. pic.twitter.com/ULZtiWd28V
— ANI (@ANI) March 24, 2018
सुरक्षाबलों की कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए. इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद हुए हैं. इन दोनों की पहचान की जा रही है.
इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के हलमतपुर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना के तीन और पुलिस के दो जवान शहीद हो गए थे. वहीं, पांच आतंकवादी मारे गए थे.
इस साल 64 आतंकी घटनाएं : गृह मंत्रालय
राज्यसभा में गृह मंत्रालय ने लिखित जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू और कश्मीर में वर्ष 2015 में 208, वर्ष 2016 में 322, वर्ष 2017 में 342 और वर्ष 2018 की 11 मार्च तक 64 आतंकी हिंसा की घटनाओं को दर्ज किया गया है।
गृह मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2015 में 17, वर्ष 2016 में 15, वर्ष 2017 में 40 और 11 मार्च 2018 तक कुल 2 नागरिक मारे गए. जबकि इस दौरान वर्ष 2015 में 108, वर्ष 2016 में 150, वर्ष 2017 में 213 और वर्ष 2018 की 11 मार्च तक 20 आतंकवादी मार गिराए गए.
गृह मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू और कश्मीर में आतंकी घटनाओं में वर्ष 2015 में 39 , वर्ष 2016 में 82, वर्ष 2017 में 80 और वर्ष 2018 की 11 मार्च तक 15 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं.