यूपी चुनाव में इस बार अपनी किस्मत आजमाने जा रही आम आदमी पार्टी को तिरंगा यात्रा की अनुमति प्रशासन ने नहीं दी है. AAP को आज से आगरा से शुरू होने जा रही कि तिरंगा यात्रा को मंजूरी नहीं दी गई है. पार्टी जरूर यात्रा निकालने का दम भर रही है लेकिन प्रशासन ने हरी झंडी नहीं दिखाई है.
AAP को नहीं मिली तिरंगा यात्रा निकालने की इजाजत
इस पर आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने राज्य की योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है. उनके मुताबिक तिरंगा यात्रा पर रोक लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है. जोर देकर कहा है कि बीजेपी कितनी जन आशीर्वाद यात्रा निकालती है, रैली करती है, लेकिन उन पर रोक नहीं लगाई जाती. अब परमीशन नहीं मिली है लेकिन फिर भी संजय सिंह और मनीष सिसोदिया आगरा जा रहे हैं. वे कह रहे हैं कि तिरंगा यात्रा जरूर निकाली जाएगी.
राष्ट्रवाद मुद्दे को धार देने की कोशिश
जानकारी के लिए बता दें कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख शहरों में तिरंगा यात्रा निकालेगी. पार्टी नेता के मुताबिक तिरंगा यात्रा के माध्यम से जनता को राष्ट्रवाद का असली सन्देश पहुंचाने का काम किया जाएगा. आज 29 अगस्त को आगरा में तिरंगा यात्रा की शुरुआत होनी थी. लेकिन क्योंकि परमीशन ही नहीं दी गई ऐसे में यात्रा शुरू होने से पहले ही झटका लग गया. अब 1 सितंबर को नोएडा, 14 सितंबर को अयोध्या में तिंरगा यात्रा निकाली जाएगी. उत्तर प्रदेश में होने वाली सभी तिरंगा यात्राओं में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, प्रदेश प्रभारी, राज्यसभा सांसद संजय सिंह शामिल होंगे.
असली राष्ट्रवाद का संदेश देना चाहती है AAP!
आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से जनता तक असली राष्ट्रवाद का संदेश पहुंचाने का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने जाति-धर्म की राजनीति कर नफरत फैलाने और लोगों को आपस में लड़ाने का काम किया है . आम आदमी पार्टी का राष्ट्रवाद है हिंदू,मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में है सब भाई भाई. यह हमारा राष्ट्रवाद है, छोटे-छोटे बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा हो, मुफ्त में शिक्षा हो, विश्व स्तरीय शिक्षा हो, यह हमारे लिए राष्ट्रवाद है. सबके लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था हो यह हमारे लिए राष्ट्रवाद है.
यूपी विधानसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल पर चुप्पी!
संजय सिंह ने कहा, 'तिरंगा यात्रा के जरिए हम जनता को बताएंगे कि भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रवाद क्या है और आम आदमी पार्टी का राष्ट्रवाद क्या है.'
वहीं उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शिक्षा और स्वास्थ्य के मसले पर उत्तर प्रदेश सरकार को घेरा. मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि आम आदमी पार्टी तिरंगा यात्रा के जरिए लोगों को जागरूक करेगी. वहीं जब यूपीव विधानसभा चुनावों को लेकर सपा और AAP के गठबंधन पर बात की गई तो उन्होंने चुप्पी साध ली.
किन मुद्दों पर आप का फोकस?
आगे AAP प्रवक्ता ने कहा कि 24 घंटे 300 यूनिट मुफ्त बिजली, किसान को उसकी फसल का दाम मिले, नौजवानों को नौकरी दिलाना और उनको मुख्यधारा में लेकर आना, माताओं बहनों की सुरक्षा, फ्री बस यात्रा, बुजुर्गों की पेंशन देना आम आदमी पार्टी का राष्ट्रवाद है . वर्तमान समय में राष्ट्रवाद की परिभाषा देश को तोड़ने वाले लोग दे रहे हैं. उनके खिलाफ राष्ट्रवाद की समरसता की भाईचारे की हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई की एकता की अवधारणा को पहुंचाने का काम आम आदमी पार्टी करेगी .