scorecardresearch
 

Target Killings in Kashmir: 26 दिन, 9 हत्याएं... कश्मीर में आतंकियों के 'सॉफ्ट टारगेट' पर कौन?

Target Killings in Kashmir: कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग्स की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. कुलगाम में हिंदू टीचर की हत्या के दो दिन बाद आतंकियों ने एक बैंक मैनेजर की हत्या कर दी है. बैंक मैनेजर विजय कुमार राजस्थान के रहने वाले थे.

Advertisement
X
कश्मीर में टारगेट किलिंग्स की घटनाएं थम नहीं रहीं हैं. (फाइल फोटो-PTI)
कश्मीर में टारगेट किलिंग्स की घटनाएं थम नहीं रहीं हैं. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिंदुओं और बाहरी को टारगेट कर रहे आतंकी
  • चर्चित चेहरों को भी बनाया जा रहा निशाना
  • हिंदुओं और बाहरी लोगों को धमकाया जा रहा

Target Killings in Kashmir: धरती का स्वर्ग कही जाने वाली कश्मीर घाटी फिर सुलग रही है. आतंकी चुन-चुनकर लोगों की हत्या कर रहे हैं. सरकारी कर्मचारियों को, बाहरी लोगों को और चर्चित लोगों को आतंकी अपने 'सॉफ्ट टारगेट' पर रख रहे हैं. बीते 26 दिन में 9 लोगों की हत्या आतंकी कर चुके हैं. आम लोगों को टारगेट कर आतंकी 1990 के दशक जैसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. 

इसी बीच गुरुवार को कुलगाम जिले में एक बार फिर हिंदू को टारगेट किया गया है. अब आतंकियों ने जिसकी गोली मारकर हत्या की है, उसका नाम विजय कुमार है. विजय कुमार राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे. 

विजय कुमार कुलगाम जिले के आरे मोहनपोरा इलाके में इलाकी देहाती बैंक में मैनेजर थे. आतंकियों ने उन्हें आज कई गोलियां मारीं. उन्हें अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. 

विजय कुमार की हत्या से दो दिन पहले कुलगाम में ही एक सरकारी स्कूल की टीचर रजनी बाला की आतंकियों ने हत्या की थी. रजनीबाला कुलगाम के गोपालपुर के सरकारी स्कूल में टीचर थीं. आतंकियों ने स्कूल में घुसकर उन्हें गोली मारी थी. 

ये भी पढ़ें-- पलायन के 27 साल बाद कश्मीर लौटी थीं रजनी बाला, आतंकी आए-नाम पूछा और गोलियां बरसाकर ले ली जान

Advertisement
तीन दिन में आतंकियों ने विजय कुमार और रजनी बाला की हत्या कर दी. (फाइल फोटो)

26 दिन में टारगेट किलिंग्स की 9 घटनाएं

- 7 मईः श्रीनगर के डॉ. अली जन रोड के ऐवा ब्रिज के पास आतंकी हमले में पुलिस कॉन्स्टेबल गुलाम हसन डार घायल हो गए. शाम को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

- 9 मईः शोपियां के पंडोशन इलाके में आतंकियों की फायरिंग में एक नागरिक की मौत हो गई. एक जवान समेत दो लोग घायल हुए थे.

- 12 मईः पुलवामा के गुडूरा गांव में जम्मू-कश्मीर पुलिस के कॉन्स्टेबल रेयाज अहमद ठोकर की आतंकियों ने उनके घर के पास हत्या कर दी.

- 12 मईः बड़गाम के चडूरा इलाके में सरकारी दफ्तर में घुसकर आतंकियों ने राजस्व अधिकारी राहुल भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी. राहुल भट्ट कश्मीरी पंडित थे.

- 17 मईः बारामूला जिले के दीवान बाग इलाके में स्थित एक वाइन शॉप पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंक दिया. इससे 52 साल के रंजीत सिंह की मौत हो गई. तीन लोग घायल हुए थे.

- 24 मईः आतंकियों ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले में उनकी 7 साल की बेटी घायल हो गई थी. आतंकी जब पुलिसकर्मी पर गोली चला रहे थे, तब बच्ची अपने पिता से चिपकी हुई थी.

Advertisement

- 25 मईः लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों ने घर में घुसकर कश्मीरी टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी.

- 31 मईः कुलगाम के गोपालपुर में आतंकियों ने एक हिंदू टीचर रजनी बाला की गोली मारकर हत्या कर दी.  

- 2 जूनः कुलगाम में बैंक मैनेजर विजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. विजय कुमार राजस्थान के रहने वाले थे.

ये भी पढ़ें-- कश्मीर में टारगेट किलिंग से खौफ में हिंदू, मदद के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

आतंकियों की लिस्ट में 'सॉफ्ट टारगेट' कौन?

आतंकी सरकारी कर्मचारी, कश्मीरी हिंदू, कश्मीर से बाहर के लोग और चर्चित लोगों को टारगेट कर रहे हैं. टारगेट किलिंग्स पर कश्मीर के आईजी विजय कुमार का कहना है कि ये आतंकियों की नई रणनीति है कि ऐसे लोगों को निशाना बनाया जाए, ताकि घाटी में उनकी दहशत बरकरार रह सके. 

आतंकी कश्मीरी पंडितों को धमका रहे हैं. पिछले महीने आतंकी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम ने धमकाया था कि कश्मीरी पंडित या तो घाटी छोड़कर चले जाएं या फिर मरने के लिए तैयार रहें. स्थानीय लोगों का कहना है कि दो महीने से बाहरी लोगों के लिए सोशल मीडिया पर धमकी भरे पोस्ट सर्कुलेट किए जा रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement