लद्दाख को देश के अन्य भागों से जोड़ने वाला श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार को खोल दिया गया है. बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग इस बार चार महीने तक बंद रखा गया था. इस राष्ट्रीय राजमार्ग को भारी बर्फबारी के चलते एहतियातन बंद कर दिया गया था, जिससे जान-माल को कोई हानि न पहुंचे.
इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से यातायात बहाल हो गया, लेकिन चार महीने बाद अब इसे पूरी औपचारिकता के साथ आमजन के लिए खोल दिया गया है. यह राष्ट्रीय राजमार्ग कारगिल और लद्दाख क्षेत्र को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है.

इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड: मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी
दरअसल, यह राजमार्ग जोजीला-पास से होते हुए गुजरता है, जोकि समुद्रतल से 3,528 मी. की ऊंचाई पर स्थित है. जोजीला में होने वाली भारी बर्फबारी के चलते इस राजमार्ग को हर साल सर्दियों में बंद कर दिया जाता है, जिसकी वजह से लद्दाख क्षेत्र 4 से 6 महीनों तक देश के बाकी हिस्सों से कटा रहता है.