scorecardresearch
 

J-K: पुलवामा में आतंकवादियों की कायराना हरकत, घात लगाकर 2 रेलवे पुलिसकर्मियों की हत्या

गोलीबारी में मारे गए पुलिस वालों में एसआई देव राज और हेड कांस्टेबल सुरिंदर सिंह के रूप में पहचान हुई है. घटना को आतंकवादियों ने अंजाम दिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलवामा के काकपोरा इलाके की घटना
  • मरने वालों में एक SI और दूसरा हेड कांस्टेबल

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां काकापोरा इलाके में आरपीएफ के दो पुलिसकर्मियों को गोली मार दी गई. घटना में हेड कांस्टेबल (HC) और उप निरीक्षक (SI) मौत हो गई. जिन जवानों की मौत हुई है उनके नाम एसआई देव राज और हेड कांस्टेबल सुरिंदर सिंह थे. फिलहाल हमलावरों की तलाश जारी है.

रेलवे पुलिस के मुताबिक, सोमवार को आतंकवादियों के हमले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मचारियों पर हमला किया है. दोनों कर्मचारी काकापोरा में एक चाय की दुकान के पास खड़े थे. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.

घाटी का माहौल खराब करने कोशिश की जा रही है

पिछले तीन हफ्तों में आतंकवादियों ने घाटी में सुरक्षा बलों और नागरिकों पर हमले तेज कर दिए हैं. इस महीने ये नौवां हमला था. इन घटनाओं में सरपंच से लेकर प्रवासी मजदूर और दुकानदार से लेकर कश्मीरी पंडित आतंकियों के निशाने पर लिया गया है. जानकार इसे आतंकियों की बदली हुई रणनीति बता रहे हैं. उनकी नजरों में घाटी का माहौल खराब करने के लिए टारगेट किलिंग की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement