scorecardresearch
 

बैनर-पोस्टर हुए पुराने, अब कश्मीर में पत्थरबाजों की टीशर्ट पर छपे आतंकी

कश्मीर में आतंकियों के बैनर के साथ प्रदर्शन करना या सार्वजनिक जगहों का नाम आतंकियों ने नाम पर रखना पुराना हो गया है. अब युवा पत्थरबाज ऐसी टीशर्ट पहन रहे हैं, जिन पर मारे गए आतंकियों की शक्ल छपी है.

Advertisement
X
कश्मीर में आतंकियों के चेहरे वाली टीशर्ट पहने युवा प्रदर्शनकारी
कश्मीर में आतंकियों के चेहरे वाली टीशर्ट पहने युवा प्रदर्शनकारी

कश्मीर में इन दिनों पत्थरबाज चेहरे पर नकाब बांधे हुए और आतंकियों के चेहरे वाली प्रिंटेड टी-शर्ट पहनकर सुरक्षा बलों पर हमला कर रहे हैं. ऐसा मामला पहली बार देखने को मिला है.

कश्मीर में आतंकियों के बैनर के साथ प्रदर्शन करना या सार्वजनिक जगहों का नाम आतंकियों के नाम पर रखना काफी पुराना हो गया है. अब युवा पत्थरबाज ऐसी टीशर्ट पहन रहे हैं, जिन पर मारे गए आतंकियों की शक्ल छपी है.

राज्य में पहली बार ऐसी टीशर्ट पहने हुए युवा पुलवामा में देखे गए हैं. दक्षिण कश्मीर के इस कस्बे में कुछ प्रदर्शनकारियों और पत्थरबाजों को आतंकियों के चेहरों वाली टीशर्ट और पाकिस्तानी झंडों के साथ देखा गया.

आपको बता दें कि शुक्रवार को पुलवामा में स्थानीय आतंकी मुसाविर वानी मारा गया था. इसके बाद से इलाके में हालात तनावग्रस्त हैं. शनिवार को पत्थरबाजों ने पुलिस के जवानों पर पत्थर फेंके. इसके बाद प्रशासन और पुलिस को यहां पर कर्फ्यू लगाना पड़ा.

Advertisement

इस इलाके में रविवार को भी बंद देखने को मिला. स्थानीय अधिकारियों ने भी कानून-व्यवस्था को कायम रखने के लिए जिले में आवाजाही पर प्रतिबंध लगाए हैं.

ट्विटर वॉर के बाद टी शर्ट वॉर

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी की तरफ से कश्मीर पर किए गए ट्वीट के बाद सोशल मीडिया में भारत और पाकिस्तान के बीच जंग थमी भी नहीं है और अब दोनों देशों के बीच टी शर्ट को लेकर सोशल मीडिया पर लड़ाई छिड़ गई है. कुछ दिनों पहले भाजपा के युवा नेता  तेजिंदर सिंह बग्गा की तरफ से पिछले साल अप्रैल में वायरल हुई एक तस्वीर को टी शर्ट पर छपवाया था. यह तस्वीर सेना के मेजर गोगोई द्वारा एक जीप के बोनट पर कश्मीरी युवा को बांधने की थी. हालांकि इस तस्वीर को लेकर सेना का भी विरोध हुआ था. अब कश्मीर के पत्थरबाज कश्मीर में मारे गए आतंकियों के साथ-साथ पाकिस्तानी झंडे वाली टी शर्ट्स भी पहन रहे हैं. अगर पाकिस्तान की बात की जाए तो उन्होंने तो कश्मीर में मारे गए हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी की तस्वीर वाले बल्ले, स्कूल बैग और टी शर्ट बनाए थे.

Advertisement
Advertisement