scorecardresearch
 

PDP ने BJP पर रुख में दिए नरमी के संकेत, कहा 'हमारे दरवाजे बंद नहीं हुए हैं'

पीडीपी सांसद और इसके संस्थापक सदस्यों में से एक मुजफ्फर हुसैन बेग ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता के दौरान कोई नई मांग नहीं रखी गई. बेग ने कहा, 'हमने जो कुछ भी मांगा है वह गठबंधन के एजेंडे का हिस्सा है.

Advertisement
X
बीजेपी महासचिव राम माधव और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती
बीजेपी महासचिव राम माधव और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए दोनों पक्षों के बीच वार्ता विफल रहने के बाद बीजेपी की ओर हाथ बढ़ाते हुए पीडीपी ने शुक्रवार रात अपने रुख में नरमी का संकेत देते हुए कहा कि 'हमारे दरवाजे बंद नहीं हुए हैं.'

जम्मू कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन में फिर से जान डालने के प्रयास शुक्रवार को तब विफल हो गए थे जब बीजेपी ने कहा था कि शर्तो के आधार पर सरकार नहीं बनेगी. घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए पीडीपी सांसद और इसके संस्थापक सदस्यों में से एक मुजफ्फर हुसैन बेग ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता के दौरान कोई नई मांग नहीं रखी गई.

बेग ने कहा, 'हमने जो कुछ भी मांगा है वह गठबंधन के एजेंडे का हिस्सा है. उदाहरण के लिए दो पावर परियोजनाओं को सौंपना, सेना द्वारा कब्जाई गई जमीन को वापस देना, ये सब बातें पूर्व के दस्तावेज का हिस्सा रही हैं जिसे दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी स्वीकृति दी थी.'

Advertisement

इससे पहले शुक्रवार को दिन में बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा था कि सरकार गठन में बना गतिरोध जारी है. इसके लिए कोई शर्त आधार नहीं बन सकती.

Advertisement
Advertisement