scorecardresearch
 

राजौरी में फिर दिखे संदिग्ध ड्रोन... सेना प्रमुख की चेतावनी के बावजूद बाज नहीं आया PAK

जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में ड्रोन देखे जाने की घटनाओं के बीच भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है. सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने साफ कहा कि LoC पर ड्रोन गतिविधि स्वीकार्य नहीं है. राजौरी, सांबा और पुंछ में ड्रोन दिखने के बाद सेना हाई अलर्ट पर है और काउंटर ऑपरेशन जारी हैं.

Advertisement
X
कश्मीर में फिर दिखे ड्रोन. (File Photo)
कश्मीर में फिर दिखे ड्रोन. (File Photo)

जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर एक बार फिर ड्रोन गतिविधि सामने आई है. ऐसे समय में जब सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी पाकिस्तान को इस तरह की गतिविधियों को लेकर सख्त चेतावनी दे चुके हैं, उसी दिन राजौरी सेक्टर में दो ड्रोन देखे गए. सेना ने तत्काल काउंटर मेजर्स शुरू कर दिए हैं और पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है.

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपनी वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि LoC के पास ड्रोन उड़ाना "बिल्कुल स्वीकार्य नहीं" है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) स्तर की बातचीत हुई, जिसमें भारत ने जम्मू-कश्मीर में हाल में देखी गई ड्रोन गतिविधियों पर कड़ा विरोध दर्ज कराया.

यह भी पढ़ें: J-K: सांबा, राजौरी और पुंछ में दिखे संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन, LoC पर घुसपैठ की आशंका, हाई अलर्ट पर सुरक्षा बल

जनरल द्विवेदी ने कहा, "हमने पाकिस्तान से साफ कहा है कि वह अपने ड्रोन पर लगाम लगाए. भारतीय सेना पूरी तरह सतर्क है और किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए तैयार है." उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पश्चिमी मोर्चे पर सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लगातार जारी है.

Advertisement

कश्मीर में पहले दिखे थे पांच ड्रोन

पहले 11 जनवरी की शाम जम्मू-कश्मीर के सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों में इंटरनेशनल बॉर्डर और LoC के पास कई संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए थे. अधिकारियों के मुताबिक, आगे के इलाकों में कम से कम पांच ड्रोन मूवमेंट दर्ज किए गए, जिसके बाद हथियार या तस्करी का सामान गिराए जाने की आशंका को लेकर बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाए गए.

यह भी पढ़ें: J-K: LoC पर ड्रोन की घुसपैठ और पाक-यूएस का युद्धाभ्यास, गणतंत्र दिवस से पहले हाई अलर्ट

राजौरी में पहले भी दिखा था ड्रोन

राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में गनिया-कलसियां गांव के पास शाम करीब 6.35 बजे एक ड्रोन दिखने पर सेना के जवानों ने मीडियम और लाइट मशीन गनों से फायरिंग की थी. इसी दौरान तेरयाथ इलाके के खब्बर गांव के पास एक और ड्रोन जैसी वस्तु देखी गई, जिसमें ब्लिंकिंग लाइट थी. बताया गया कि यह कलाकोट के धरमसाल गांव की दिशा से आई और भराख की ओर बढ़ते हुए गायब हो गई.

इसी तरह सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर के चक बबराल गांव में शाम करीब 7.15 बजे एक ड्रोन कुछ देर तक मंडराता हुआ देखा गया. इन घटनाओं के बाद सुरक्षा एजेंसियां किसी भी घुसपैठ या साजिश को नाकाम करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement