scorecardresearch
 

कुलगाम में नदी से बरामद हुआ युवक का शव, परिवार ने पुलिस पर सवाल उठाए, न्यायिक जांच की मांग, VIDEO

पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकी हमले के बाद क्षेत्र की सुरक्षा की स्थिति पर सवाल उठे हैं. सरकार ने आतंक के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है, जबकि सुरक्षा एजेंसियों ने कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस ने 23 वर्षीय इम्तियाज़ अहमद को लश्कर-ए-तैयबा का कार्यकर्ता ठहराते हुए हिरासत में लिया, लेकिन पूछताछ के दौरान नदी में छलांग लगाने पर उसकी मौत हो गई. परिवार मामले में न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
X
नदी में मिला युवक का शव, परिवार ने सुरक्षाबलों पर लगाया गंभीर आरोप
नदी में मिला युवक का शव, परिवार ने सुरक्षाबलों पर लगाया गंभीर आरोप

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. हमले के बाद घाटी में सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता बढ़ गई है और संदिग्धों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने हाल में ही कुलगाम से एक युवक को पकड़ा, जिसे आतंकी संगठन का ओडब्लूजी बताया जा रहा था. पूछताछ के दौरान वह पुलिस से भागने के चक्कर में नदी में कूदा और उसकी मौत हो गई.

इम्तियाज़ अहमद की मौत पर बवाल

इसी सिलसिले में पुलिस ने 23 वर्षीय इम्तियाज अहमद को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के ग्राउंड वर्कर (ओडब्लूजी) होने के आरोप में हिरासत में लिया था. पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान जब इम्तियाज़ को एक विशेष स्थान पर उसकी पहचान के लिए ले जाया गया, तभी उसने खुद को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. तेज बहाव में फंसने के कारण उसकी डूबने से मौत हो गई.

पुलिस ने जारी किया ड्रोन फुटेज

पुलिस ने इस घटना का ड्रोन फुटेज भी जारी किया है, जिसमें एक युवक को नदी में छलांग लगाते हुए और पानी में बहते हुए देखा जा सकता है. पुलिस का कहना है कि यह फुटेज घटना की पारदर्शिता दर्शाता है.

परिवार ने पुलिस के दावे को खारिज किया

हालांकि, इम्तियाज़ के परिजनों ने पुलिस के दावों को खारिज करते हुए युवक की मौत को संदिग्ध बताया है और न्यायिक जांच की मांग की है. परिवार का आरोप है कि इम्तियाज़ को दो दिन पहले पूछताछ के नाम पर ले जाया गया था, लेकिन अब उसका शव नदी में मिला है.

Advertisement

साकीना इत्तो ने की न्यायिक जांच की मांग

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की सरकार में मंत्री सकीना मसूद इटू ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं जनता और सुरक्षाबलों के बीच विश्वास की खाई को बढ़ाती हैं. उन्होंने इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की है.

महबूबा मुफ्ती ने भी उठाए सवाल

वहीं, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी इम्तियाज़ की मौत को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि घाटी में एक बार फिर ऐसे हालात पैदा किए जा रहे हैं जो पर्यटन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. उन्होंने मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि सच सामने आ सके.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement