scorecardresearch
 

उमर अब्दुल्ला ने पूछा- किस समझौते के तहत भारत लौटा था याकूब?

याकूब मेमन को फांसी की सजा के मुद्दे पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या मुंबई विस्फोटों का दोषी किसी समझौते के तहत भारत लौटा था?

Advertisement
X
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

याकूब मेमन को फांसी की सजा के मुद्दे पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या मुंबई विस्फोटों का दोषी किसी समझौते के तहत भारत लौटा था?

उमर ने ट्विटर पर लिखा, ‘एक अहम सवाल- क्या वह किसी समझौते के तहत पाकिस्तान से लौटा था और अगर उसने किया था तो क्या इसे सार्वजनिक किया गया?’ वह लेखक सुहेल सेठ के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें सेठ ने कहा कि 1993 के मुंबई विस्फोटों के मामले में दोषी करार देने के कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी की जा सकती है लेकिन उसे चुनौती नहीं दी जा सकती.

'...यह न्याय का मजाक है'
सेठ ने ट्वीट किया, ‘मेरे लिए याकूब मेमन का मामला साफ है. अदालतों ने उसे दोषी करार दिया है और उसे सजा सुनाई गई है. हम इस पर टिप्पणी कर सकते है, चुनौती नहीं दे सकते.’ उमर के ट्वीट के बाद सेठ ने कहा कि अगर अदालत ने इन रिपोर्ट को संज्ञान में नहीं लिया है कि मेमन कुछ खुफिया अधिकारियों के साथ समझौते के तहत भारत लौटा था तो यह न्याय का मजाक है. रॉ के अधिकारी ने किया था दावा
सेठ ने एक और ट्वीट किया, ‘यह जायज बिंदु है जिस पर मुझे विश्वास है कि अदालतों ने इन्हें संज्ञान में लिया होगा और अगर नहीं लिया, तो यह हमारी न्यायपालिका का मजाक है.’ रॉ के पूर्व अधिकारी बी रमन ने 2007 में एक लेख में लिखा था कि मेमन ने मुंबई विस्फोट मामले में सहयोग किया था. सुप्रीम कोर्ट ने इस हफ्ते की शुरूआत में याकूब की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया था.

 - इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement