याकूब मेमन को कोई जल्लाद फांसी पर नहीं लटकाएगा. बल्कि उसे सूली पर चढ़ाने वाला एक जेल सुपरिटेंडेंट होगा. ये वही अधिकारी हैं जिन्होंने कसाब को भी फांसी दी थी. TADA कोर्ट ने नागपुर सेंट्रल जेल को याकूब की डेथ वॉरंट भेजा है.
याकूब की फांसी का वक्त
डेश वॉरेंट के अनुसार याकूब को 30 जुलाई सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी. हालांकि सरकार से चर्चा के बाद जेल प्रशासन फांसी का वक्त बदल भी सकता है. लेकिन उससे
पहले उन्हें कोर्ट को इसकी जानकारी देनी होगी. सुरक्षा कारणों के आधार पर वक्त में बदलाव किया जा सकता है.
नागपुर जेल में फांसी का फंदा तैयार
पूरे महाराष्ट्र में केवल दो ऐसे जेल हैं जहां फांसी दी जा सकती है. एक है पुणे का यरवडा जेल. दूसरा नागपुर सेंट्रल जेल . 21 नवंबर 2012 को कसाब को यरवडा जेल में
फांसी दी गई थी.
फांसी के दो घंटे पहले ऐसे बीतेगा याकूब का वक्त
याकूब मेमन की फांसी की पूरी कार्रवाई दो घंटे में पूरी होगी. तय वक्त से दो घंटे पहले याकूब स्नान करेगा. इसके बाद अगर उसे किसी धार्मिक किताब को पढ़ना हो या
प्रार्थना करनी हो तो वो उसे मुहैया कराई जाएगी. अगर वो किसी पुजारी (धर्मगुरु) से मिलने की ख्वाहिश जाहिर करेगा तो जेल प्रशासन उसे मिलने की अनुमति देगा.
इसके बाद याकूब को उसका पसंदीदा नाश्ता दिया जाएगा.
फांसी के बाद होगा पोस्टमॉर्टम
फांसी के बाद याकूब मेमन के शव को अस्पताल ले जाया जाएगा जहां उसका पोस्टमॉर्टम होगा.
परिवार को सौंप दिया जाएगा शव: सूत्र
सूत्रों के अनुसार पोस्टमॉर्टम के बाद शव को याकूब के परिवार को सौंप दिया जाएगा. मुंबई में उसका अंतिम संस्कार होगा. इसे ध्यान में रखते हुए पूरे मुंबई में भारी
तादाद में सुरक्षाबल की तैनाती की जा सकती है.