लद्दाख के करगिल जिले के जनास्कर इलाके में एक लापता लड़की का शव बुधवार को बरामद किया गया. भीषण ठंड के चलते इस दौरान शव पूरी तरह से जमा हुआ था. पुलिस के मुताबिक स्टैनजिन डोलकर नाम की 18 वर्षीय लड़की पिछले साल 26 नवंबर को जानास्कर इलाके से लापता हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने उसके पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था.
इसके बाद पुलिस और अन्य एजेंसियों ने व्यापक रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया था. हालांकि इसमें कामयाबी नहीं मिली और लड़की का कुछ पता नहीं लग सका. पुलिस ने कई थानों में भी इसकी सूचना दी थी कि यदि किसी को लड़की के बारे में कोई जानकारी मिली है तो वह पुलिस संबंधित थाने में जानकारी दे.
पीटीआई के मुताबिक पुलिस ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली थी कि जनास्कर नदी से एक शव पाया गया है, जो पूरी तरह से बर्फ से जमा हुआ है. इसके बाद तुरंत मौके पर टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई. इस शव की शिनाख्त लापता किशोरी डोलकर के रूप में हुई. लड़की के परिजनों को जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.