scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भूकंप के झटके

मंगलवार देर रात 11 बजकर 27 मिनट पर जम्मू-कश्मीर के डोडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए. मिली जानकारी के मुताबिक इस ओर किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है.

Advertisement
X

मंगलवार देर रात 11 बजकर 27 मिनट पर जम्मू-कश्मीर के डोडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए. मिली जानकारी के मुताबिक इस ओर किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है. इससे पहले भी 23 नवंबर को 11 बजकर 49 मिनट पर जम्मू-कश्मीर के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 दर्ज की गई थी. जबकि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में हिंदुकुश का अशकशां था.

ऐसे बचें भूकंप से

भूकंप या कोई भी प्राकृतिक आपदा बता कर नहीं आती. ऐसे समय में एकदम से समझ नहीं आता क्या किया जाए. 25 अप्रैल को नेपाल में आए महाभूकंप का आफ्टर इफेक्ट फिर मंगलवार को देखने को मिला. भूकंप आने पर तुरंत ये उपाय किए जाने चाहिए-

Advertisement

1- मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में अगर आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं.

2- खुले मैदान की ओर भागें. भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सेफ जगह कोई नहीं होती.

3- किसी बिल्डिंग के आस पास न खड़े हों.

4- अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें. ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल ही बेस्ट होता है.

5- घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें.

6- घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें.

7- अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो बिल्डिंग में मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं.

8- भूकंप के दौरान लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे में स्थिति और बुरी हो सकती है.

Advertisement
Advertisement