scorecardresearch
 

J-K: शोपियां मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर, 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका

शोपियां एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर हो गया है, जबकि अभी 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर है. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और  सर्च ऑपरेशन जारी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के किलूरा इलाके में शुक्रवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया. वहीं इलाके में दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है. सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. वहीं सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने पर इलाके को घेरा लिया है. सेना के सर्च ऑपरेशन में एक शव और हथियार बरामद हुए हैं.

इससे पहले शुक्रवार दोपहर को बारामूला जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए.

पुलिस ने बताया कि बेहरामपोरा गांव से दो आतंकवादियों के शवों को बरामद किया गया. सोपोर इलाके के बेहरामपोरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के खुमरियाल इलाके में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराने में बड़ी कामयाबी पाई. कुपवाड़ा के एसएसपी अंबरकर श्रीराम दिनकर ने बताया कि सेना की 28 RR और एसओजी की संयुक्त टीम ने खुमरियाल में सर्च ऑपरेशन चलाया.

इस दौरान सुरक्षा बलों की टीम पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और दो आतंकियों को ढेर कर दिया. इनकी पहचान हिज्बुल आतंकी जहूर और बिलाल के रूप में हुई है. ये स्थानीय आतंकी बताए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement