scorecardresearch
 

पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन की खबर को सेना ने नकारा

पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन की खबर आई थी. बाद में सेना ने इसे नकारा है. फिलहाल नियंत्रण रेखा पर हाई अलर्ट है. क्योंकि ऐसी खबरें मिली हैं कि आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तान ने बॉर्डर पर फिर की कायराना हरकत (File Photo)
पाकिस्तान ने बॉर्डर पर फिर की कायराना हरकत (File Photo)

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले में LoC यानी नियंत्रण रेखा पर सीजफायर के उल्लंघन की खबर थी. हालांकि, अब सेना ने इसको गलत बताया है. इससे पहले जानकारी आई थी कि, पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू की. यह गोलीबारी 10 से 15 मिनट तक चलने की बात थी.

कहा गया था कि छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई. भारतीय सेना ने भी इसका कड़ा और प्रभावी जवाब दिया.

बाद में सेना की तरफ से कहा गया, 'यह स्पष्ट किया जाता है कि नियंत्रण रेखा पर कोई संघर्ष विराम उल्लंघन नहीं हुआ है. कृपया असत्यापित जानकारी फैलाने से बचें.'

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, चार डिप्टी कमिश्नर समेत 14 अफसरों का तबादला

बता दें कि आखिरी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन 10 मई को हुआ था, जब चार दिनों तक चले भीषण सीमा पार ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद समझौते का ऐलान किया गया था. इस दौरान दोनों देश जंग की कगार पर आ गए थे. 

इसके बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल प्लेटफॉर्म पर ऐलान किया था कि भारत और पाकिस्तान 'पूर्ण और तत्काल युद्ध विराम' पर सहमत हो गए हैं. 10 मई की रात को, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में बिना उकसावे के गोलीबारी की. इसके साथ ही, पीर पंजाल इलाके में भी ड्रोन देखे गए थे.

Advertisement

Correction: पहले इस खबर में सीजफायर उल्लंघन की बात कही गई थी. लेकिन बाद में आई जानकारी के बाद कॉपी को अपडेट किया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement