पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वह लगातार सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ करा रहा है. जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को आतंकवादी हमला हुआ. इस हमले के दौरान एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने खनबल इलाके में सड़क पर तैनात यातायात के विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) त्रिलोक सिंह पर गोलीबारी की.
Visuals from Anantnag's Khanabal, the area has been cordoned off after a Traffic Policeman was attacked by terrorists; the Policeman has been admitted for treatment. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/OSJ223qvHu
— ANI (@ANI) March 31, 2018
साथ ही पुलिस सूत्रों ने कहा, 'उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके को घेर लिया गया है.'
इसे भी पढ़ें : J-K: राजौरी एनकाउंटर में 2 आंतकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
बता दें, पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गुरुवार को गोले दागे और फायरिंग की थी. इस फायरिंग में भी सेना का एक जवान घायल हो गया था. इस बात की पुष्टि पुलिस के एक अधिकारी ने की थी.