scorecardresearch
 

घुसपैठिए का शव लेने से भी पाकिस्‍तान ने किया इनकार

जम्मू से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीती रात एक पाकिस्तानी घुसपैठिए के मारे जाने के बाद पाकिस्तान ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया है. पाकिस्तानी रेंजर्स ने इस बात से भी इनकार कर दिया कि सीमा पर फायरिंग उनके जवान कर रहे हैं.

Advertisement
X
सीमा पर है भारी तनाव
सीमा पर है भारी तनाव

जम्मू से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीती रात एक पाकिस्तानी घुसपैठिए के मारे जाने के बाद पाकिस्तान ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया है. पाकिस्तानी रेंजर्स ने इस बात से भी इनकार कर दिया कि सीमा पर फायरिंग उनके जवान कर रहे हैं.

पाकिस्तानी फौज ने बीती रात साम्बा से लेकर अखनूर तक करीब 25 भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की. पाकिस्तान की तरफ से इस साल की सबसे बड़ी घुसपैठ करने के मकसद से की जा रही फायरिंग की वजह से सीमा से सटे गांवों में दहशत कायम है.

बीएसएफ के साम्बा के कमांडेंट तेजवंत सिंह ने आजतक को सीमा पर बताया कि बीती रात जम्मू समेत साम्बा और अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर युद्धविराम का उल्लंघन किया गया. अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटी करीब 25 चौकियों पर पाकिस्तान की तरफ से जबरदस्त गोलीबारी की गई. पाकिस्तान की तरफ से एलएमजी के साथ-साथ मोर्टार के गोले भी दागे गए, जिनका बीएसएफ ने माकूल जवाब दिया.

बीएसएफ के सूत्रों का कहना है कि सीमा पार काफी आतंकी मौजूद हैं और वे मौका पाते ही इस ओर घुस जाएंगे. शनिवार को भी तीन से चार आतंकी इस पार आ रहा थे, मगर बीएसएफ के जवानों ने उन्‍हें आने नहीं दिया.

Advertisement

जम्मू के साम्बा सेक्टर के सुचेतगढ़ में पाकिस्तान ने फायरिंग की आड़ में करीब पांच घुसपैठियों को भारतीय सीमा में घुसाने की कोशिश की, जिसे बीएसएफ ने नाकाम कर दिया. इस बीच बीएसएफ और पाकिस्तान की तरफ से हो रही फायरिंग में एक घुसपैठिया मारा गया.

सीमा से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों का दावा है कि साल 1999 के कारगिल युद्ध के बाद अब तक उन्होंने ऐसी फायरिंग नहीं देखी थी. सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले इन लोगों के घरों और खेतों में पाकिस्तान की तरफ से दागे जा रहे मोर्टार के गोलों के हिस्से देखे जा सकते हैं. गांववाले मांग कर रहे हैं कि उन्हें यहां से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाए.

जम्मू में सीमा पर बदलते हालात का जायजा लेने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे मंगलवार को जम्मू पहुंच रहे हैं.

Advertisement
Advertisement