scorecardresearch
 

नवाज शरीफ के भरोसे के बाद भी पाक ने नहीं दिखाई शराफत

पाकिस्तानी सैनिकों ने द्विपक्षीय संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए एक बार फिर जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के मेंढर सेक्टर में भारतीय सीमा पक गोलीबारी की है. यह जानकारी सेना के प्रवक्ता ने बुधवार को दी.

Advertisement
X
पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन
पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

पाकिस्तानी सैनिकों ने द्विपक्षीय संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए एक बार फिर जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के मेंढर सेक्टर में भारतीय सीमा पक गोलीबारी की है. यह जानकारी सेना के प्रवक्ता ने बुधवार को दी.

सेना के प्रवक्ता कैप्टन एस.एन.आचार्य ने बताया,'पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के मेंढर सेक्टर पर हमारी सीमा में गोलीबारी के लिए मंगलवार को छोटे और स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया. पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी मंगलवार दोपहर 2.30 बजे शुरू हुई.'

प्रवक्ता ने कहा, 'हमारे सैनिकों ने समान क्षमता वाले हथियारों से इसका जवाब दिया और दोनों तरफ से गोलीबारी दोपहर 3.30 बजे तक चलती रही. दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी में हमारे सैनिकों को कोई नुकसान नहीं हुआ है.'

भारत और पाकिस्तान के बीच 2003 में संघर्ष विराम समझौता हुआ है. लेकिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की अमेरिका में हुई मुलाकात के बाद पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम का बिना किसी उकसाहट एक बार फिर से उल्लंघन किया गया है.

दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन रोकने की अधिक प्रभावी प्रक्रिया पर काम करने की सहमति बनी थी.

Advertisement
Advertisement