scorecardresearch
 

J-K: सोपोर इलाके में एनकाउंटर, आतंकी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद

दक्षिणी कश्मीर में सोपोर इलाके के तूजर गांव में मंगलवार शाम को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें एक आतंकी मारा गया है. हालांकि अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. मौके से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. सुरक्षाबलों की खोजबीन जारी है.

Advertisement
X
सोपोर इलाके में एनकाउंटर (फाइल फोटो-PTI)
सोपोर इलाके में एनकाउंटर (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बारामूला के सोपोर में आतंकियों से मुठभेड़
  • सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा, आतंकी ढेर
  • मौके से हथियार और गोला-बारूद बरामद

दक्षिणी कश्मीर में सोपोर इलाके के तूजर गांव में मंगलवार शाम को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें एक आतंकी मारा गया है. मारे गए आतंकी की शिनाख्त अल-बदर चीफ गनी ख्वाजा के रूप में कई गई है. मौके से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. सुरक्षाबलों की खोजबीन जारी है. 

असल में, इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की राष्ट्रीय रायफल ने मंगलवार दोपहर में गांव में तलाशी अभियान शुरू किया था. इसी तलाशी अभियान के दौरान एक घर से सुरक्षाबलों पर गोली चलाई गई जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. 

फिसहाल, सूत्रों का कहना है कि इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हो सकते हैं. लिहाजा सुरक्षाबलों की खोजबीन जारी है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कश्मीर पुलिस के IG विजय कुमार ने बताया कि एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने अल-बदर चीफ गनी ख्वाजा को मार गिराया है.

 

घुसपैठ में आई कमी

बहरहाल, सेना की सख्ती के चलते अब सीमा पार के आतंकियों के जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ में कमी आई है. गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में पिछले 4 सालों में सीमा पार से आतंकी घुसपैठ में गिरावट देखी गई है. पिछले साल 2020 में 99 बार घुसपैठ की कोशिश हुई. इसमें सिर्फ 51 आतंकी सीमापार से जम्मू कश्मीर में घुसपैठ कर सके. वहीं, 2019 में 216 बार पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश की गई जिसमें 138 आतंकियों की घुसपैठ की आशंका जताई गई है.

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement