जेकेएलएफ (जम्मू-कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट) के अध्यक्ष यासीन मलिक मंगलवार को हिरासत में लिया गया. वह हाल में कश्मीर घाटी में हुई हत्याओं के खिलाफ दिनभर के भूख हड़ताल पर बैठने जा रहा था.
मलिक के नेतृत्व में जेकेएलएफ के कार्यकर्ताओं ने शहर के लाल चौक के लिए जैसे ही मार्च शुरू किया, पुलिस ने उन्हें रोक दिया. वे लाल चौक पर भूख हड़ताल पर बैठने वाले थे.
जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के नेता मलिक को लगभग दो दर्जन कार्यकर्ताओं के साथ हिरासत में ले लिया गया और सभी को कोठी बाग पुलिस थाने ले जाया गया.
हिरासत में लिए गए लोगों में एसोसिएशन ऑफ पैरेंट्स ऑफ डिसएपीयर्ड पर्संस की अध्यक्ष परवीना अहंगर शामिल हैं. उत्तर पश्चिम कश्मीर से 50 किमी दूर सोपोर के सागीपोरा में अज्ञात बंदूकधारियों ने 19 सितंबर को 3 साल के बुरहान बशीर और उसके पिता (पूर्व आतंकवादी) की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी.
मलिक ने कहा, 'हमने हाल में नागरिकों की हुई हत्या के विरोध में दिनभर के भूख हड़ताल की योजना बनाई थी. लेकिन प्रशासन ने हमारे शांतिपूर्ण कार्यक्रम को बल प्रयोग कर विफल कर दिया.' उसने हत्याओं की अंतर्राष्ट्रीय जांच की मांग की ताकि इनमें शामिल लोगों को सजा दिलाई जा सके.
इनपुट: IANS