scorecardresearch
 

कश्मीर के पुंछ में हिमस्खलन, एक जवान की गई जान, दूसरा घायल

Avalanche in Jammu Kashmir जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में गुरुवार को आए हिमस्खलन में लांस नायक सपन मेहरा शहीद हो गए. उनके अलावा एक जवान घायल भी हुआ है.

Advertisement
X
Avalanche in Jammu Kashmir (File Photo)
Avalanche in Jammu Kashmir (File Photo)

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में गुरुवार को हुए हिमस्खलन में एक जवान शहीद हो गया. जबकि अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. ये जवान पुंछ सेक्टर के सब्जियान क्षेत्र में स्थित आर्मी पोस्ट में तैनात थे. बताया जा रहा है कि शहीद हुआ जवान सेना की 44RR का हिस्सा था. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर लाइन ऑफ कंट्रोल के पास सुबह 4 बजे हिमस्खलन आया. इसी दौरान लांस नायक सपन मेहरा शहीद हुए. लांस नायक सपन मेहरा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले थे.

जो जवान घायल हुआ है उसकी पहचान पंजाब के हरप्रीत सिंह के तौर पर हुई है, उन्हें पास के ही आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हिमस्खलन होने के तुरंत बाद अन्य जवानों ने वहां पर जवानों को बचाने के लिए बचाव अभियान चलाया.

Advertisement

बता दें कि इन दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बढ़ती ठंड और बर्फबारी से आम आदमी के साथ-साथ सेना के जवान के लिए भी वहां रहना काफी मुश्किल हो जाता है. हिमस्खलन के कारण इससे पहले भी कई जवान अपनी जान गंवा चुके हैं.

बीते साल तंगधार, माछिल जैसे इलाकों में हिम स्खलन और बर्फीला तूपान आने के कारण कई जवानों को शहादत प्राप्त हुई थी. लाइन ऑफ कंट्रोल का काफी हिस्सा पहाड़ी क्षेत्रों में आता है, जहां पर इन दिनों तापमान -10 से लेकर -50 डिग्री तक जाता है. इसके बावजूद देश के जवान बिना किसी चिंता के सुरक्षा में तैनात रहते हैं.

Advertisement
Advertisement