श्रीनगर के अहमदनगर इलाके में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. सोमवार सुबह से चल रही मुठभेड़ में आतंकी एक मकान में छुपे हुए थे.
सुरक्षाबलों और एक मकान के भीतर घिरे आतंकवादियों के बीच गोलीबारी उस समय शुरू हुई जब आतंकियों ने अपने साथ फंसे मकान मालिक और उसकी पत्नी को सोमवार सुबह छोड़ दिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि समर्पण से आतंकवादियों के इनकार के बाद आतंकवादियों और और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई है.
अधिकारी के मुताबिक रविवार शाम अब्दुल मजीद रंगरेज के घर में छिपे आतंकवादियों से समर्पण करने को कहा गया था, लेकिन इससे उन्होंने इनकार कर दिया. सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर अहमदनगर इलाके में अभियान छेड़ा था. शुरुआती गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया था. आसपास के घरों से लोगों को सुरक्षित निकालने के बाद सुरक्षाबलों ने मकान का सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया.
रंगरेज और उसकी पत्नी भी मकान में फंसी थी. इसके चलते सुरक्षाबल अपने अभियान में सावधानी बरत रहे थे. आतंकवादियों ने सोमवार सुबह पति-पत्नी दोनों को मकान से बाहर जाने दिया. पहले पत्नी को और फिर कुछ घंटे बाद पति को भी मकान से बाहर जाने दिया.
इसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को ढेर करने के लिए मकान पर धावा बोल दिया. हालांकि, मकान में छिपे आतंकवादियों की पहचान के बारे में पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस का मानना है कि दोनों आतंकवादी लश्कर ए तैयबा से हो सकते हैं.