दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के तराल इलाके में सोमवार रात सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया. मृतक आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हो सकी है. अधिकारियों के मुताबिक मुठभेड़ के बाद कई अन्य आतंकी मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों के एक समूह ने सुरक्षाबलों पर गश्त के दौरान गोलियां चलाई, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई की. इस संक्षिप्त मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया जबकि उसके साथी वहां से भाग निकले.