उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में सात आतंकी मारे गए. सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह मुठभेड़ जिले के लोलाब क्षेत्र के दर्दपोरा में दोपहर करीब दो बजकर 40 मिनट पर हुई.
जानकारी के मुताबिक, सेना का एक गश्ती दल इलाके में गश्त लगा रहा था तभी आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं. इसके खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना के जवानों ने भी गोलियां चलाई जिसमें सात अज्ञात आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोली बारूद का जखीरा मिला है. वहीं, क्षेत्र में और आतंकियों के होने की आशंका के मद्देनजर सैनिकों की संख्या बढ़ा दी गई है. इस मुठभेड़ को आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की सबसे बड़ी सफलता बताया गया है.