जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को बीएसएफ ने एक बार फिर नाकाम कर दिया है. जम्मू कश्मीर के आरएस पुरा के अरनिया सेक्टर में देर रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रात घुसपैठ की कोशिश की गई. करीब 1.50 बजे एक घुसपैठिये को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मार गिराया. पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है.
कुछ दिन पहले मार गिराए थे 6 आतंकी
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले (19 जुलाई) ही सुरक्षाबलों ने माछिल सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम करते हुए छह आतंकियों को ढेर कर दिया था. सुरक्षाबलों का इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. कश्मीर के एडीजीपी ने बताया कि सेना, पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त ऑपरेशन में माछिल सेक्टर में दो आतंकी मारे गए. ये दोनों LoC पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.
पीओके से कर रहे थे घुसपैठ की कोशिश
इससे एक दिन पहले सुरक्षाबलों ने माछिल सेक्टर के काला जंगल में चार आतंकियों को ढेर कर दिया था. ये आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी PoK से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन मे चारों आतंकियों को ढेर कर दिया. आतंकी किस संगठन के थे और कौन थे, अभी इसकी पहचान नहीं हो सकी है. सुरक्षाबल इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.