scorecardresearch
 

अमरनाथ यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से यात्री की मौत

एक अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी कृष्ण (65) को अमरनाथ तीर्थ यात्रा के दौरान शेषनाग में दिल का दौरा पड़ा.

Advertisement
X
अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्री की मौत (फाइल फोटो)
अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्री की मौत (फाइल फोटो)

जम्मू और कश्मीर में पहलगाम आधार शिविर से अमरनाथ गुफा जा रहे एक यात्री की मंगलवार को मौत हो गई. यात्री की मौत शेषनाग के पास दिल का दौरा पड़ने से हुई है. 1 जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा में ये मौत की पहली घटना है.  

एक अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी कृष्ण (65) को अमरनाथ तीर्थ यात्रा के दौरान शेषनाग में दिल का दौरा पड़ा. उन्होंने कहा कि उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई है.

बता दें कि अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हुई है जो 15 अगस्त यानी 45 दिन तक जारी रहेगी. अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे में 1,051 लोग उत्तरी कश्मीर से बालटाल आधार शिविर के लिए और 1,183 लोग पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुए थे. श्रद्धालुओं में 1,839 पुरुष, 333 महिलाएं, 45 साधु और 17 बच्चे शामिल हैं.

Advertisement

7,500 से अधिक तीर्थयात्री वार्षिक अमरनाथ यात्रा करने के लिए हिमालय की पवित्र गुफा में स्थित बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुए. रविवार को कश्मीर घाटी के लिए 2,000 से अधिक तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना होने के बाद 4,417 तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था जम्मू से गुफा के लिए रवाना हुआ.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीर्थयात्री सुरक्षा दस्ते के साथ काफिलों में रवाना हुए. रविवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर दोपहर तीन बजे तक विपरीत दिशा से यातायात बंद रहा ताकि तीर्थयात्री बिना किसी देरी के जवाहर सुरंग पार कर लें. इस साल शांतिपूर्ण अमरनाथ यात्रा के लिए काफी दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

Advertisement
Advertisement