जम्मू और कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर काजीगुंड से बनिहाल जाने वाले रेल सेवाएं सस्पेंड रहेगी. यहां सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ट्रेन नहीं चलेगी. बनिहाल से भी काजीगुंड तक कोई ट्रेन नहीं दौड़ेगी. अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए एहतिहातन यह फैसला किया गया है. इन दोनों स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेन अमरनाथ यात्रा समाप्त होने तक जारी रहेगी.अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगी. अमरनाथ यात्रा सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है.
इस बार अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा बेहद सख्त की गई है. पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई है. यात्रा शुरू होने से ठीक पहले कश्मीर में कई जगहों पर हमले हुए हैं. इनमें कई हमले यात्रा वाले रूट पर ही हुए हैं. इसी के चलते सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है.
हाल में 12 जून को हुए अनंतनाग हमले ने अमरनाथ यात्रा के लिए खतरे का अलर्ट और बढ़ा दिया है. अमरनाथ यात्रा के रूट में पड़ने वाले अनंतनाग में 12 जून को आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हो गए. जबकि आतंकियों से लोहा लेते हुए अनंतनाग के पुलिस इंस्पेक्टर अरशद खान भी शहीद हो गए थे. सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन ऑलआउट में इस साल अब तक 130 आतंकियों को ढेर किया है.