जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक आज (सोमवार) अमरनाथ यात्रा के पहले दिन अमरनाथ गुफा पहुंचे और बाबा बर्फानी की पूजा में शामिल हुए. बता दें कि सत्यपाल मलिक श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के प्रमुख भी हैं. अमरनाथ श्राइन बोर्ड राज्य और केंद्र सरकार की मदद से अमरनाथ यात्रियों के इंतजामों की व्यवस्थ करती है.
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मंदिर में पूजा और समृद्धि के लिए प्रार्थना की. इसके साथ ही मलिक ने श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था का भी जायजा लिया. राज्यपाल के साथ श्राइन बोर्ड के सीईओ उमंग नरूला भी मौजूद थे.
J&K Governor Satya Pal Malik, Chairman of the Shri Amarnathji Shrine Board,
paid obeisance at the Sanctum Sanctorum and participated in the Pratham Pooja ceremony earlier today. Governor reviewed the arrangements made for the pilgrims at the Yatra Shrine Camp pic.twitter.com/G7hdZLAZBr
— ANI (@ANI) July 1, 2019
इस बार अमरनाथ यात्रा में तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. नरूला ने कहा, उन्होंने तीर्थयात्रा के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने के लिए यात्रा प्रबंधन में शामिल शिविर निदेशकों और अन्य पदाधिकारियों द्वारा प्रभावी निगरानी और 24 घंटे निगरानी की जरूरत पर जोर दिया.
राज्यपाल ने इस साल तीर्थयात्रा को सफल बनाने के लिए कश्मीर के लोगों की सराहना की. श्राइन बोर्ड ने तीर्थयात्रियों से आग्रह किया है कि वे पूरी तैयारी के साथ आएं, क्योंकि तापमान 2-5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!