गुलमर्ग की कंगडोरी पीक जो 10500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, इस समय बेहद कड़ाके की ठंड और बर्फीले तूफानों की चपेट में है. तापमान माइनस 8 डिग्री तक पहुंच गया है. बावजूद इसके, क्रिसमस और नए साल के मौके पर सैलानी यहां पहुंचे हैं और वे दुनिया की मशहूर गोंडोला राइड का आनंद लेते हुए इस विंटर वंडरलैंड का नज़ारा देख रहे हैं. चारों तरफ बर्फ से ढकी चोटियां, साथ ही अफरवाट और कंगडोरी के खूबसूरत नजारे लोगों को टॉप ऑफ द वर्ल्ड का एहसास करा रहे हैं.