हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के बाद नाले में आए उफान से फ्लैश फ्लड की घटनाएं सामने आई हैं. इन घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है. फ्लैश फ्लड की चपेट में कई मकान और गाड़ियां भी आई हैं, जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. जिला प्रशासन की टीमें मौके पर तैनात हैं और राहत कार्य जारी है.