देशभर में जीएसटी बचत उत्सव जारी है, जिससे दैनिक जरूरत के सामानों पर जीएसटी कम होने से आम लोगों को राहत मिली है. इसके विपरीत, हिमाचल प्रदेश की सरकार जनता पर टैक्स का बोझ बढ़ा रही है. प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हिमाचल में प्रधानमंत्री की प्रेरणा से सीमेंट पर जीएसटी में छूट दी गई, जिससे प्रति बोरी ₹30 तक दाम कम हुए. लेकिन, हिमाचल सरकार ने सीमेंट का दाम कम करने के बजाय बढ़ा दिया.