पिछले 24 घंटे में उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पहाड़ों से लेकर मैदान तक ऐसी मूसलाधार बारिश हुई है कि चारों तरफ बस तबाही ही तबाही दिख रही है. पहले आपको ले चलते हैं हिमाचल, जहां बादल फटा तो ऐसा सैलाब आया कि सड़क, मकान सब टूट गए. देखें वीडियो.