नए साल के पहले ही दिन हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ शहर में एक हमले ने हड़कंप मचा दिया. 1 जनवरी की सुबह लगभग 9:40 बजे नालागढ़ पुलिस स्टेशन के स्टोर रूम के पीछे अचानक एक जोरदार धमाका हुआ. पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, इस विस्फोट के कारण स्टोर रूम के शीशे टूट गए और पास की इमारत के कई खिड़कियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.
धमाके के बाद पुलिस ने तुरंत पूरे इलाके को घेर लिया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को तुरंत मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने विस्फोट से जुड़े सैंपल एकत्रित किए. इसके साथ ही अलग-अलग जांच टीमों का गठन कर आसपास लगे CCTV फुटेज की बारीकी से पड़ताल की जा रही है.
पुलिस ने पंजाब पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से भी संपर्क किया है ताकि धमाके की वजह से जुड़ी संभावित बाहरी कड़ियों की जांच की जा सके. इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 324(4) और 125 के साथ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: हिमाचल के सोलन में थाने के पास ब्लास्ट, चूकनाचूर हुए इमारतों के शीशे
हालांकि पुलिस ने कहा है कि अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी और असली कारणों का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही संभव है.
इस धमाके ने नए साल के मौके पर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. जांच एजेंसियां पूरी गंभीरता से मामले की छानबीन कर रही हैं और स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखी गई है.