scorecardresearch
 

जमीन खरीदने के लिए शिक्षक दंपति ने घर में रखे थे 30 लाख रुपये... बाढ़ आई तो सबकुछ पानी में बह गया

हिमाचल प्रदेश के मंडी में आई आपदा ने एक शिक्षक दंपति का जीवनभर की मेहनत और भविष्य का सपना छीन लिया. थुनाग बाजार के रहने वाले शिक्षक और उनकी पत्नी ने प्लॉट खरीदने के लिए 30 लाख रुपये एकत्र किए थे, लेकिन 30 जून की रात आई बाढ़ में उनका घर और उसमें रखा वह ट्रंक भी बह गया, जिसमें पूरी जमा पूंजी और गहने रखे थे.

Advertisement
X
मलबे में ट्रंक तलाश करते पीड़ित. (Screengrab)
मलबे में ट्रंक तलाश करते पीड़ित. (Screengrab)

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के थुनाग बाजार से दिल को झकझोर देने वाली मार्मिक कहानी सामने आई है. यहां एक शिक्षक दंपति मुरारी लाल ठाकुर और उनकी पत्नी रोशनी देवी का जीवन भर की कमाई और भविष्य का सपना महज एक रात की आपदा में तबाह हो गया. दोनों पेशे से शिक्षक हैं और अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सपना यानी एक प्लॉट खरीदने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन 30 जून की रात पानी के सैलाब ने उनका सब कुछ छीन लिया.

Advertisement

दरअसल, मुरारी लाल और रोशनी देवी ने 20 जून को एक जमीन का सौदा 30 लाख रुपये में तय किया था. 7 जुलाई को उसकी रजिस्ट्री होनी थी. इसके लिए दोनों ने अपनी जमा पूंजी और रिश्तेदारों से उधार लेकर पूरे 30 लाख रुपये जुटाए थे. इस रकम को गहनों समेत घर के एक ट्रंक में सुरक्षित रखा था, लेकिन जिस घर में ये ट्रंक रखा था, वह 30 जून की रात आई बाढ़ में पूरी तरह बह गया.

यहां देखें Video

अब मुरारी लाल और उनकी पत्नी मलबे में अपना ट्रंक ढूंढ रहे हैं, जिसमें उनका भविष्य छिपा था. मुरारी लाल भावुक होकर बताते हैं कि बस वो एक जोड़ी कपड़े बचे हैं, जो उस रात तन पर थे. जेब में 650 रुपये थे, जो हमारे पास हैं. मुरारी लाल की पत्नी रोशनी देवी कहती हैं कि हम शिक्षक हैं, लेकिन आज खुद रास्ता खो चुके हैं. न घर है, न पैसा, न भविष्य की कोई दिशा… बस उम्मीद बची है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में बाढ़ की दस्तक, महाकुंभ घाट पर खतरनाक जलप्रवाह

यह आपदा सिर्फ एक घर नहीं बहा ले गई, बल्कि एक मध्यवर्गीय परिवार के संघर्ष, सपनों और आत्मनिर्भरता की नींव को भी तोड़ गई. अब यह दंपति सरकार और समाज से मदद की आस लगाए बैठा है, उम्मीद में कि कोई कहे कि आपका ट्रंक मिल गया... आपका घर फिर से बनेगा.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट: धरम वीर
Live TV

Advertisement
Advertisement